धोलेरा एसआईआर के लिए रेल लिंक और एक्सप्रेसवे पर सरकार का फोकस
गांधीनगर: केंद्र और गुजरात सरकार ने धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (SIR) को तेज़ और बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए रेल और सड़क परियोजनाओं को प्राथमिकता पर लेने का निर्णय लिया है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने आश्वासन दिया है कि अहमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेज़ी से पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम की शीर्ष निगरानी समिति की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया। इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, और पांच राज्यों के मुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री भी शामिल हुए।
यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम देश में भविष्य के स्मार्ट औद्योगिक शहरों के विकास पर केंद्रित है।
बैठक में सीएम पटेल ने धोलेरा SIR में हो रही प्रगति साझा की—जिसमें ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, अहमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेसवे, और पश्चिमी समर्पित फ्रेट कॉरिडोर से जोड़ने वाली रेलवे लाइन प्रमुख हैं। उन्होंने शीर्ष समिति से मंडल-बेछराजी SIR को दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (DMIC) में शामिल करने और अहमदाबाद-धोलेरा सेमी हाई-स्पीड ट्रेन परियोजना के लिए मंजूरी देने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि SIR के एक्टिवेशन एरिया में अधिकांश इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य अंतिम चरण में हैं और उद्योगों को भूखंड आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। धोलेरा SIR में अब तक सेमीकंडक्टर, EV बैटरी, सोलर सेल और एयरोस्पेस कंपोनेंट्स जैसे उच्च-तकनीकी उद्योगों से निवेश आकर्षित हुआ है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 600 अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग यूनिट के निर्माण का कार्य भी प्रस्तावित है।